- Advertisement -
ऊना। चंडीगढ़ हाईवे पर अजौली के समीप एक सड़क हादसे में 54 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। मरने वाले की पहचान जसवीर सिंह राणा निवासी शिवालिक कॉलोनी अजौली जिला ऊना के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जसवीर सिंह राणा काफी अर्से से क्षेत्र में कैटरिंग का काम करता था। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात्रि जसवीर सिंह राणा नंगल से एक समारोह से वापस अपने घर स्कूटर पर सवार होकर आ रहा था कि ऊना-चंडीगढ़ हाईवे किनारे खड़ी एक मिक्सचर मशीन से स्कूटर टकरा गया।
इस सड़क हादसे में जसवीर सिंह राणा बुरी तरह से लहूलुहान हो गया और हादसे को देख स्थानीय लोगों ने बुरी तरह से घायल जसवीर को आनन-फानन की स्थिति में बीबीएमबी नंगल में उपचार के लिए पहुंचाया। जहां पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -