- Advertisement -
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पहली बार अपने शॉपिंग प्लेटफार्म पर स्कूटर बेचने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब ग्राहक अमेजन से इलेक्ट्रिक स्कूटर भी खरीद पाएंगे। इस डील के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Ampere Vehicles ने जानकारी दी है कि ग्राहक उनके स्कूटर अमेजन से खरीद पाएंगे।
Ampere e-scooters की अमेजन पर बिक्री कुछ चुनिंदा शहरों, जैसे- त्रिची, मैंगलोर, कोयंबटूर, बेंगलुरु, करूर सहित कुल 10 शहरों में होगी। इन शहरों के लिए इन ई-स्कूटरों का बड़ा रेंज उपलब्ध होगा। एमेजॉन पर Ampere इलेक्ट्रिक्स के Zeal, V-48, LA, Magnus 60, Reo La और REO Li जैसे मॉडल्स उपलब्ध होंगे। अमेजन पर अपनी पसंदीदा ई-स्कूटर को खरीदने से आपके पास पेमेंट के लिए कन्फर्मेशन वाउचर आएगा। आपको दिए गए डीलर प्वॉइंट पर जाकर वाउचर दिखाकर अपनी गाड़ी लेनी होगी।
- Advertisement -