-
Advertisement
जिला ऊना में स्वास्थ्य विभाग का Screening अभियान शुरू
ऊना । जिला ऊना में पिछले कुछ दिनों में विदेशों व अन्य राज्यों से आए लोगों की पहचान व मेडिकल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने घर-घर की स्क्रीनिंग (Screening) का कार्य आरंभ कर दिया है। इस बारे में सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में डोर टू डोर सर्वे के लिए 144 सर्विलांस टीम बनाई गई हैं। प्रति टीम रोजाना 30 घरों का डाटा इक्टठा कर रही है।
टीमें प्रत्येक घर में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान करेंगी ताकि उनके सैंपल लिए जा सकें। इसका डाटा ऑनलाइन भरा जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने गूगल फॉर्म तैयार किया है, जिसमें व्यक्तियों का रिकॉर्ड रहेगा। उन्होंने कहा कि सर्वे का कार्य 9 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।