-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा के बाहर पुलिस व क्षत्रिय संगठन में झड़प व धक्का मुक्की
धर्मशालाः क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर हजारों की तादाद में लोग तपोवन पहुंच गए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। लोगों की भी काफी भीड़ है। डीआईजी संजय कुंडू, कांगड़ा के एसपी खुशाल ठाकुर भी मौके पर मौजूद हैं। इसी बीच सुरक्षा बलों व क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा के लोगों के बीच कई बार झड़प व धक्कामुक्की भी हुई।
हरिद्वार से गंगाजल की गाड़ी को लेकर पुलिस और सवर्ण आयोग के नेता व समर्थक आमने सामने हैं। जय भवानी के नारे लगाते हुए ये लोग विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। जोरावर स्टेडियम के पास इन लोगों को सुरक्षा बलों ने रोका हुआ है। शीतकालीन सत्र का यह पहला दिन है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल विस का शीतकालीन सत्र शुरुः तीन पूर्व सदस्यों के निधन पर जताया शोक
क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा ने 15 नवंबर से पहले शव यात्रा शुरू कर हरिद्वार तक पैदल यात्रा की उसके बाद अब तक 1 हज़ार किलोमीटर की यात्रा तय करके विधानसभा परिसर पहुंचे हैं और शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन आयोग के गठन के लिये लामबद्ध हो चुके हैं।
दरअसल इन संगठनों के पदाधिकारियों ने एलान किया कि चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही दलों के नेताओं की शुद्धिकरण करवाने की ज़रूरत है, इसलिए क्योंकि इन दोनों ही दलों में कुछ नेता हैं जो सवर्ण आयोग के गठन को लेकर एतराज़ जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब वो गंगाजल लेकर आ गये हैं और अब वो हजारों की संख्या में पहुंच कर स्वर्ण आयोग के गठन को बनाने के लिये सरकार से हामी भरवाएंगे अन्यथा आंदोलन और भी तेज होगा.
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…