- Advertisement -
विन्द्र चौधरी/ रैहन। बच्चे तो बच्चे टीचर भी SDM की क्लास में फेल हो गए। SDM द्वारा पूछे सवाल के जवाब का संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और टाल मटौल करते दिखे। SDM फतेहपुर बलवान चंद ने आज राजा का तालाब शिक्षा खंड के अधीन पड़ते प्राइमरी स्कूल बतराहण का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने पांचवीं कक्षा के बच्चों का टेस्ट लिया, जिसमें कुछ बच्चे सवाल का जवाब नहीं दे पाए। एसडीएम ने क्लास टीचर को सवाल हल करने का आदेश दिया, लेकिन टीचर ने टाल मटोल करते हुए कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को खिलाए जाने वाला मिड डे मील खुद खाकर चैक किया। राशन व भोजन में कुछ अनियमितताएं पाए जाने पर सिविल सप्लाई फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र राठौर को सैंपल भरने के आदेश दिए। फूड इंस्पेक्टर ने खाने के सैंपल भरे। वहीं, भारत के मैप को सेल्फ पर बिछाने को लेकर एसडीएम गुस्सा हो गए और स्टाफ को खूब लताड़ लगाई। उन्होंने रिकॉर्ड को जांचते हुए जल्द ही कमियों को सुधारने के आदेश दिए।
इस मौका पर एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद ने कहा कि देश प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा कि मिड डे मील के खाने व सफाई में कोई भी कोताही नही बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि खाने के सेंपल भरे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, उन्होंने शिक्षा खंड अधिकारी को रिपोर्ट बना कर प्रेषित करने के आदेश दिए।
- Advertisement -