-
Advertisement
SDM ने दी बाजार में दबिश, बिना मंजूरी के खोली दुकानें करवाईं बंद
बिलासपुर। जिला में आज कुछ दुकानदारों ने बिना प्रशासन की मंजूरी के ही अपनी दुकानें खोल दी। यहीं नहीं दुकानों (Shop) में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा था। जिसके चलते प्रशासन ने औचक निरीक्षण कर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को एसडीएम (SDM) सदर रामेश्वर रामेश्वर ने शहर में खुली दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग देखी। इस दौरान उन्होंने पाया कि मोबाइल रिपेयर व इलेक्ट्रिशियन की दुकानें बिना प्रशासन की मंजूरी के ही खोल दी गई हैं। जबकि, इन दुकानों को खोलने के लिए प्रशासन की मंजूरी लेना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः Kangra में अब तक कोई नया मामला नहीं, Una के भी 15 सैंपल नेगेटिव
वहीं दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग भी नहीं अपनाई जा रही थी। एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से इन दुकानों को बंद करवाया और उन्हें चेतावनी दी। इस दौरान बकायदा इन दुकानों की वीडियो रिकार्डिंग भी की गई। बता दें कि लॉकडाउन और कर्फ्यू (Curfew) के दौरान मिली ढील में प्रशासन ने आज से कुछ दुकानों को खोलने की छुट दी है, लेकिन कुछ दुकानों को खोलने के लिए प्रशासन ने मंजूरी लेना भी अनिवार्य किया हुआ है, लेकिन बिलासपुर में दुकानदारों ने बिना मंजूरी के ही दुकानें खोल दीं, जिस पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए उनकी दुकानें बंद करवा दीं।