- Advertisement -
नादौन। बस अड्डा नादौन (Nadaun Bus Stand) में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एसडीएम (SDN) किरण भड़ाना अचानक निरीक्षण करने के लिए यहां पहुंच गईं। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एकत्रित सफाई कर्मचारियों (Cleaning Staff) की खूब क्लास लगाई। जबकि बस अड्डा के प्रवेश द्वार के बाहर सड़क किनारे अकारण ही खड़ी एक निजी बस के दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। एसडीएम ने सबसे पहले नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पहुंचकर इस बात का निरीक्षण किया कि कितने सफाई कर्मचारी काम पर आए हैं और कितने नहीं। उनके नियंत्रण के लिए कौन वहां उपस्थित है। किरण भड़ाना ने सफाई कर्मचारियों की हाजिरी का जायजा लिया। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था के लिए प्रति वार्ड लगाए गए कर्मचारियों की जानकारी भी हासिल की।
बस अड्डा के अंदर गलत ढंग से खड़ी बसों पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बस अड्डा के प्रवेश द्वार के किनारे खड़ी एक निजी बस के दस्तावेज भी कब्जे में ले लिए। उनका कहना था कि बस अड्डा के बाहर बिना किसी कारण के खड़ी रहने वाली बस चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुष्टि करते हुए एसडीएम किरण भड़ाना ने बताया कि शहर के कई स्थानों पर लगे कूड़े के ढेरों के कारण ही उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय परिसर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों से फीडबैक ली गई, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए। उन्होंने बस अड्डा की व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त करते कहा कि बसों की पार्किंग बेहतर तरीके से हो तथा प्रवेश व निकासी द्वार के बाहर बसें खड़ी ना की जाए अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -