- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/ जवाली। प्रशासन हमेशा ही जनता की सेवा के लिए तत्पर होता है लेकिन शनिवार को जवाली के एसडीएम सलीम आजम( SDM Jawali Salim Azam) ने इसको सच भी साबित कर दिखाया। एसडीएम जवाली सलीम आजम करडियाल की दिल की बीमारी से ग्रस्त 11 वर्षीय आस्था की मदद के लिए टीम सहित उनके घर में पहुंचे तथा दिल की बीमारी से पीड़ित बच्ची आस्था का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने पीड़ित बच्ची को अपनी तरफ से पांच हजार रुपए की सहायता राशि दी तथा आश्वासन दिया कि बच्ची की हरसंभव सहायता की जाएगी। इसके अलावा हिमाचल अभी अभी पर खबर प्रसारित होने के बाद परिवार की मदद के लिए कई दानी सज्जन सामने आए हैं। एसडीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग( Health Department) से बात की है हिमकेयर (Himcare) के तहत परिवार का कार्ड बन चुका है तथा उनका पीजीआई में मुफ्त इलाज होगा।
पीड़ित बच्ची आस्था के पिता देस राज व माता पिंकी देवी ने बताया कि वे गरीब परिवार से संबंध रखते हैं तथा उनकी तीन लड़कियां हैं। देस राज स्वयं अस्थमा की बीमारी से ग्रस्त हैं तथा मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी बेटी को दिल में छेद है, जिसका टांडा अस्पताल में इलाज करवा रहे थे लेकिन अब टांडा अस्पताल के डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ ऑपरेशन के लिए रेफर कर दिया है जिसका लगभग डेढ़ लाख से दो लाख के बीच रुपए खर्चा बताया गया है। परिवार गरीब होने के कारण इलाज करवाने में असमर्थ है। पिता देस राज ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड अप्लाई किया था लेकिन मुझे आजतक कार्ड नहीं मिला। सिर्फ एक पर्ची दी हुई है। अब हमें चंडीगढ़ पीजीआई ऑपरेशन के लिए रेफर कर दिया है। एसडीएम जवाली सलीम आजम के हस्तक्षेप के बाद अब बच्ची का पीजीआई में मुफ्त इलाज होगा।
- Advertisement -