-
Advertisement
कर्फ्यू के बीच Uttarakhand से हिमाचल पहुंचे तीन लोग, SDM करसोग ने लौटाए
करसोग। हिमाचल में कर्फ्यू के बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) से तीन लोग गाड़ी में जिला मंडी के उपमंडल करसोग के क्लाशन पांगणा में पहुंच गए। इन लोगों के पास डीसी मंडी की अनुमति नहीं थी जिस कारण एसडीएम करसोग ने उन्हें कार्यालय बुलाकर वापस जनपद गड़वाल उत्तराखंड जाने के निर्देश दिए। तीनों की पहचान विक्रम सिंह रावत सलाहकार नर्सरी फॉर्म क्लाशन करसोग जिला मंडी, विकास कुमार हजारीबाग महोग पांगणा करसोग, अचल नेगी विहार धर्मपुर के रूप में हुई है।
दरअसल इन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री (Travel history) में बाहरी राज्यों की यात्रा का ब्योरा पाया गया है। इनमें से विक्रम सिंह नाम का व्यक्ति इटली की यात्रा कर वापस लौटा है। 22 अप्रैल को उत्तराखंड से हिमाचल पहुंचे इन लोगों ने डीसी मंडी की अनुमति नहीं ली थी। एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने इन्हें वापस जाने के निर्देश जारी किए हैं।