- Advertisement -
नादौन। जनमंच में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा नगर पंचायत सचिव को चार्जशीट करने के आदेशों के बाद एसडीएम नादौन किरण भड़ाना ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को एसडीएम नादौन किरण भड़ाना ने नगर पंचायत सचिव व एक अन्य कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा है। जवाब आने के बाद एक जांच समिति का गठन करके रिपोर्ट बना कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके अलावा कुछ अन्य विभागों के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की गई है। बता दें कि पिछले दिनों जनमंच के दौरान नगर पंचायत नादौन के मजदूरों ने अदालत के आदेशों के बावजूद उन्हें नगर पंचायत प्रशासन द्वारा एरियर ना देने की शिकायत की गई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री मंहेन्द्र सिंह ठाकुर ने नगर पंचायत सचिव को जनमंच में अनुपस्थित रहने व मजदूरों का हक ना देने पर सचिव के खिलाफ चार्जशीट करने के आदेश दिए थे। उन्होंने डीसी को भी मामले की जांच करके उन्हें सस्पेंड करने को भी कहा था।
एसडीएम नगर पंचायत की कार्यप्रणाली व व्यवस्था को लेकर कई दिनों से नाराज चल रही हैं उन्होंने पिछले दिनों ही नगर पंचायत के साथ बैठक करके कार्यालय का कुछ रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया था जिसकी वह स्वयं जांच कर रही हैं। वह इस बात पर भी नाराज हैं कि बुलाने के बावजूद नगर पंचायत सचिव जनमंच में उपस्थित ना हुए। इसके अलावा नगर पंचायत के कुछ और कर्मचारियों के विरूद्ध भी उन्होंने जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। जिनकी शिकायत कुछ लोगों ने सीएम कार्यालय में पिछले दिनों की है। वहीं से जांच के आदेश मिलने पर एसडीएम ने आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। एसडीएम ने बताया कि सचिव के खिलाफ मंत्री के आदेशों का पालन करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं एक अन्य कर्मचारी को भी इसी तरह का नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा गया है।
- Advertisement -