- Advertisement -
संजीव कुमार/गोहर। जयराम सरकार ने जंजैहली वासियों के आंदोलन को दरकिनार करते हुए थुनाग में एसडीएम ऑफिस खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए 14 पटवार वृतों की समूची तहसील थुनाग,उप.तहसील छतरी के पांच पटवार वृतों तथा उपमंडल चच्योट की बालीचौकी तहसील के एक पटवार वृत को शामिल कर मंडी जिले के थुनाग में नए उपमंडल थुनाग का सृजन किया है तथा इसमें एसडीएम की तैनाती भी कर दी गई है। एचएएस अधिकारी सुरेद्र मोहन को थुनाग में एसडीएम आफिस को तुरंत क्रियांवित करने के आदेश दिए गए हैं।
इस नए उपमंडल थुनाग में थुनाग तहसील के पटवार वृत कांडा, बगश्याड़, शिकावरी, थुनाग, रोपा, लम्बाथाच, च्यूणी, शिल्हीबाग, कलीपर, शिवाखड, शावा, जरोल, जंजेहली, शिल्हीगाड़ तथा टुण्डाधार,नवसृजित उपतहसील छतरी के पटवार वृत उतरी मगरु,छक्षिणी मगरू, मानगढ़, बागडाथाच तथा बरयोगी तथा उपमंडल नागरिक चच्योट की बाली चौकी तहसील के पटवार वृत गाड़ागुसैण को इस नए उपमंडल में शामिल किया गया है। क्षेत्र के लोगों की सहुलियत के लिए एसडीएम (थुनाग) आवश्यक कार्यों का निपटारा करने के लिये माह में चार दिन जंजैहली में बैठेंगे। इसी प्रकार, चच्योट स्थित गोहर के एसडीएम माह में चार दिन बाली चौकी में आवश्यक कार्यों का निपटारा करने के लिए बैठेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा नई उपतहसील छतरी का भी सृजन किया गया है। नई उपतहसील में पटवार वृत उतरीमगरू व दक्षिणीमगरू, मानगड़,बगड़ाथाच तथा बरयोगी को शामिल किया गया है। इस नवसृजित उपतहसील का मुख्यालय छतरी में होगा। उन्होंने कहा कि नई उपतहसील नवसृजित उपमंडल थुनाग तहसील के अंतर्गत होगी।
- Advertisement -