- Advertisement -
सोलन। कुमारहट्टी में रेस्टोरेंट की बिल्डिंग गिरने के हादसे के बाद प्रशासन जाग गया है। सोलन शहर में एक तरफ जहां खतरे की जद में आई बिल्डिंग ( building) को खाली करवाया गया है, वहीं धर्मपुर में एनएच के साथ एक बहुमंजिला भवन को गिराने (demolish) के आदेश जारी किए हैं। भूस्खलन (Landslide)की जद में आई यह बिल्डिंग तीन दिन में गिराई जाएगी। बता दें कि एसडीएम सोलन (SDM Solan) ने कालका-शिमला एनएच पर बनी बहुमंजिला बिल्डिंग को गिराने के आदेश जारी किए हैं। यह बिल्डिंग एनएच के ठीक के उपर पहाड़ी पर है।
यह बिल्डिंग कुछ समय पूर्व भूस्खलन की जद्द में आई थी। बिल्डिंग को गिराने के लिए एसडीएम ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी को अधिकृत किया है। एसडीएम रोहित राठौर ने पुष्टि करते हुए कहा कि धर्मपुर (Dharampur) में एनएच के ठीक उपर एक बहुमंजिला भवन खतरे की जद्द में आ चुका है। बरसात में यह कभी भी ढह सकता है। एनएचएआई को तीन दिन में बिल्डिंग (building) गिराकर रिपोर्ट देने को कहा है। बिल्डिंग गिराते वक्त तहसीलदार कसौली व थाना प्रभारी धर्मपुर भी मौके पर मौजूद रहेंगे।
- Advertisement -