- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर रेस्टोरेंट की बिल्डिंग (Building) गिरने का मामले की न्यायिक जांच (Judicial Enquiry) के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के आदेशों के बाद डीसी सोलन केसी चमन ने जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है।
हादसे की जांच का जिम्मा एसडीएम सोलन (SDM Solan) को सौंपा है। एसडीएम सोलन (SDM Solan) मामले की जांच कर 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि आज मौके पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने मामले की न्यायिक जांच (Judicial Enquiry) करवाने के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें:नेक कामः निजी कंपनी के कर्मचारी सैलरी से पैसे बचाकर गरीबों की कर रहे मदद
उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि ये बिल्डिंग (Building) नियमों को ताक पर रख कर बनाई गई थी अगर जांच में ये बात सामने आई तो निश्चित तौर पर इसके मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -