-
Advertisement

Breaking:हिमाचल में सुबह-सवेरे इस शहर में शराब के ठेके पर धड़ल्ले से हो रही थी ब्रिकी, फिर जो हुआ
धर्मशाला। स्मार्ट सिटी कही जाने वाली धर्मशाला( Smart City Dharamshala) में कर्फ्यू के बीच अंग्रेजी शराब ( Liquor) के ठेके पर धड़ल्ले से बिक्री चलती रही। इसके लिए ठेकेदार ने पिछले दरवाजे का सहारा लिया,यानी बिक्री का काम ठेके के पिछली तरफ से हो रहा था, भनक लगने पर पुलिस टीम वहां पहुंच गई। कार्रवाई शुरू हुई तो एक कड़ी और जुड़ गई कि साथ ही कुछ दूरी पर एक निर्माणाधीन मकान में भी ठेकेदार ने शराब की पेटी व कैश रखा हुआ था।
ये भी पढ़ेः घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा बोझ, जारी होंगे Average Bill
मामले की भनक लगने पर जब पुलिस पहुंची तो पहले शराब के ठेके पर जो कुछ मिला उसे जब्त किया गया ,उसके बाद निर्माणाधीन मकान से शराब की पेटी व कैश बरामद कर लिया गया है। इस मकान पर शराब ठेकेदार के दो कर्मचारी भी मौजूद थे। एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि सेल्समेन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।