-
Advertisement
एसडीएम ऊना पर दुष्कर्म का आरोप, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए,वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
SDM Una: जिला ऊना में एक एचएएस अधिकारी पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। ऊना में बतौर एसडीएम तैनात इस अधिकारी के खिलाफ युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि एसडीएम ऊना ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं अधिकारी ने उसकी निजी वीडियो भी बनाई और उसे ब्लैकमेल कर कई बार शोषण किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जिला ऊना में एक एचएएस अधिकारी पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बतौर एसडीएम तैनात इस अधिकारी के खिलाफ युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।#Una #Rape #HASOfficer #SDM #CMSukhu #MukeshAgnihotri #Follower #HimachalPolice #SPUna #DSPAmb pic.twitter.com/clkjONWjmg
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 24, 2025
ऑफिस गई तो शारीरिक संबंध बनाए
युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह ताईकवांडो में गोल्ड मेडलिस्ट है, उसे बुलाकर अधिकारी ने कहा कि वह खेल को प्रमोट करना चाहता है, इसलिए उसे आकर मिले, जब वह ऑफिस गई तो शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। उसकी एक आपत्तिजनक वीडियो भी बनाई। युवती का आरोप है कि अधिकारी इस वीडियो के जरिये उसे ब्लैकमेल करता रहा। धीरे-धीरे उसने बात करना कम कर दिया। युवती जब उसके घर गई, तो उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया।युवती की शिकायत पर सदर थाना ऊना पुलिस ने एसडीएम ऊना के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है। शिकायत में अधिकारी के खिलाफ वीडियो और शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है, जांच के लिए सभी डिजिटल व अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं।
सुनैना जसवाल
