-
Advertisement
#Corona: ऊना में Mask ना पहनने वालों पर चला प्रशासन का डंडा, काट डाले चालान
ऊना। कोरोना संक्रमण( Corona infection) से बचाव के लिए तीन मूल मंत्र बहुत जरूरी है। इन में मास्क( Mask) पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग( Social Distancing) यानी दो गज की दूरी व हाथ धोना प्रमुख है, लेकिन लोग अभी भी न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। लिहाजा लापरवाही बरतने से कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं। प्रदेश में दिन प्रति दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए ऊना प्रशासन ने नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त रूख अपना लिया है। एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल( SDM Una Suresh Jaswal) ने देर शाम ऊना शहर में विभिन्न बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर मास्क ना पहनने वाले लोगों के चालान काटे और लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया। एसडीएम सुरेश जसवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में भी प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में #COVID19Vaccine पहुंचते ही सबसे पहले कहां खपाई जाएगी, पढ़े ये रपट
ऊना में कोरोना संक्रमण( Corona infection) की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने नियमों को ठेंगा दिखाने वाले के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया हुआ है। इसी कड़ी में एसडीएम ऊना ने एसएचओ ऊना सदर गौरव भारद्वाज और पुलिस के साथ ऊना शहर के विभिन्न बाजारों के साथ साथ बस स्टैंड व अन्य भीड़भाड़ वालों इलाकों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों को जहां कोविड नियमों के प्रति जागरूक किया गया ताकि कोविड-19 की बीमारी से वह अपने आप को बचा सके। वहीं कई लापरवाह लोग जिन्होंने मास्क नहीं लगाए थे उनके चालान भी काटे। एसडीएम डॉ सुरेश जसवाल ने कहा कि इस प्रकार की मुहिम जारी रहेगी ,लोग सतर्क हो सजग हो और करोना संकट को निपटने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं और मास्क ही इस बीमारी से बचने का सबसे बड़ा हथियार है इसका प्रयोग जरूर करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page