-
Advertisement
SDM ने कंडवाल में Quarantine Center का किया दौरा, पेस्ट्री बांटने के साथ जाना हालचाल
नूरपुर। एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने आज वीरवार को कंडवाल (Kandwal)स्थित स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) का दौरा किया। इस दौरान नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों से पलायन कर ज़िला में प्रवेश करने व बाहर जाने वाले लोगों को इस सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है। अब तक यहां पर 58 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। एसडीएम (SDM) ने इन लोगों से मुलाकात की तथा उन्हें प्रशासन द्वारा दिए जा रहे भोजन तथा अन्य सभी सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर सभी को पेस्ट्री खिलाई तथा उनका कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों की टीम को निर्देश दिए कि यहां पर रहने वाले हर व्यक्ति के स्वास्थ्य के प्रति विशेष निगरानी रखें।
यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव लोगों के परिवारजन Quarantine में, संपर्क में आए 11 लोग Isolation में भेजे
एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने जसूर स्थित नागरिक आपूर्ति गोदाम का भी निरीक्षण किया तथा आपूर्ति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नूरपुर उपमंडल में 78 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 1लाख 30 हज़ार आबादी के लगभग 31 हज़ार कार्डधारकों को अनुदानित दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी डिपूओं को अप्रैल माह का कोटा जारी किया जा चुका है तथा राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन की नियमित सप्लाई गोदामों को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि उपमंडल में सप्लाई चेन को लगातार जारी रखा गया है। जिसकी निगरानी वे स्वयं तथा खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुनिश्चित कर रहे हैं।