- Advertisement -
Suicide : बिलासपुर। बीएसएनएल में कार्यरत एक एसडीओ ने फंदा लगा अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार तरसेम चंद निवासी टोबा नैना देवी, बिलासपुर के बीएसएनएल विभाग में बतौर एसडीओ अपनी सेवाएं दे रहा था। आज दोपहर के समय जब यह लंच करने सिनेमा कालोनी स्थित अपने घर आया था उसी दौरान उसने रस्सी से अपने घर में फंदा लगा लिया। बताया जा रहा है कि उस समय इसका बेटा ही घर पर था जो कि लंच लाने किचन में गया हुआ था। जैसे वह लंच के लिए बोलने आया तो उसने अपने पिता को फंदे में झूलते हुए देखा, और तुरंत पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत दे रहो चुकी थी।
मृतक की पत्नी सरकारी नौकरी में होने के कारण घर पर नहीं थी जबकि दो पुत्र भी बाहर नौकरी करते हैं। छुट्टियां होने के कारण एक बेटा घर पर आया हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक तरसेम चंद काफी समय से अपनी बीमारियों के कारण परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Manali में एक ऑस्ट्रेलियन नागरिक की मौत
- Advertisement -