- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा पुलवामा हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया गया। जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के मेंढर, पुंछ और राजौरी के नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से भारी फायरिंग शुरू कर दी है। ताजा अपडेट के मुताबिक कुल 5 जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। जिसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। पीओके में भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, यही वजह है कि वो मंगलवार सुबह से 5 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।
पाकिस्तान (Pakistan) स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की आशंका को देखते हुए कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट (Gaggal Airport) समेत हिमाचल प्रदेश के तमाम बांधों, एयरपोर्ट और बॉर्डर पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इंडियन एयरफोर्स के मिराज 2000 (Mirage 2000) विमानों ने हिमाचल के आसमान से उड़ान भरकर LoC पार कर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। सुबह करीब 3 बजे आसमान में फाइटर विमानों की गड़गड़ाहट सुनकर कांगड़ा, लाहुल-स्पीति, चंबा में लोगों की नींद टूट गई। लोग मारे डर के घर से बाहर निकल आए।
- Advertisement -