-
Advertisement
हिमाचल के इस शहर के कुछ क्षेत्रों को Containment Zone घोषित कर किया सील
नाहन। हिमाचल प्रदेश की नगर परिषद नाहन के वार्ड नम्बर 1, 4, 10 व 12 में कोरोना संक्रमित केस (Corona Infected Case) पाए जाने के बाद वार्ड नंबर 1 में स्थित रामकुंडी के समीप पूर्व पार्षद परमानंद वर्मा के घर का क्षेत्र, वार्ड नम्बर-4 में स्थित कॉपरेटिव बैंक के पीछे प्रेमवती के घर का क्षेत्र, वार्ड नम्बर-10 में कच्चा टैंक के समीप वर्मा हाउस नम्बर 3118/10 जैन गली के नजदीक और वार्ड नंबर 12 में आर्मी एरिया के समीप स्थित 122/12 नागेन्द्र गुरूग और रबी गुरूग के घरों का समस्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है । इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर 1,4, 10 व 12 के समस्त क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति को छोड़कर लोगों के एक ही स्थान पर इकट्ठा होने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा तथा उन्हें अपने घरों मे ही रहना होगा। कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र की सीमाओं के भीतर किसी भी प्रकार का समारोह, प्रदर्शन, बैठक, जुलूस, कार्यशाला, सामुदायिक या धार्मिक आयोजन नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें: Big Breaking : हिमाचल में Corona संक्रमण से 16वीं मौत, पंचकूला से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री
प्रतिबंधित क्षेत्र में दवाइयों की दुकानों (Chemists shops) को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। कंटेनमेंट जोन में सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर द्वार पर संबंधित वार्ड के पार्षद की सहायता से की जाएगी। आवश्यक सेवाओं में लगे सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा और सरकार के अन्य सभी दिशा निर्देशों काभी पालन करना होगा। यह आदेश मजिस्ट्रियल ड्यूटी, पुलिस कर्मियों, अधिकारियों, तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे अधिकृत व्यक्तियों व वाहनों तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों पर लागू नहीं होंगे। सील किए गए क्षेत्र में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन द्वारा समय-समय पर सेनिटाइजेशन की जाएगी। डीसी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने बताया कि जो व्यक्ति इन आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 269, 270 व 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51, 54 व 56 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सतीवाला के साथ लगते क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर किया सील
नाहन तहसील की ग्राम पंचायत सतीवाला की ग्राम गड्डा भूडी वार्ड नंबर 1 में व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वार्ड नंबर 1 में सुखचैन सिंह पुत्र जगत सिंह और बलविन्द्र सिंह सपुत्र साधूराम के घर के क्षेत्र और ग्राम पंचायत बनेठी की ग्राम छामला वार्ड नंबर 5 में स्थित विनोद कुमार और दोलत राम पुत्र रघुवीर सिंह व मंगल सिंह व राजेन्द्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह के घर के क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम गड्डा भूडी का शेष क्षेत्र व बनेठी ग्राम पंचायत की ग्राम घासनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel