- Advertisement -
शिमला। डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के वीसी (VC) पद के लिए सर्च कमेटी आज शिमला पहुंच गई है। जो कल यानी आठ जून को होने वाली बैठक में वीसी पद को लेकर अपनी सिफारिश प्रदेश सरकार को भेज देगी। जानकारी के मुताबिक सर्च कमेटी (Search Committee) में महानिदेशक आईसीआर दिल्ली, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव बीके अग्रवाल, शिक्षा सचिव, राज्यपाल के सचिव और बागवानी विभाग के सचिव शामिल होंगे। नौणी विवि के वीसी डॉ एचसी शर्मा के सेवानिवृत होते ही प्रदेश सरकार नए वीसी की नियुक्ति करेगी।
वीसी पद के लिए 45 ने दावेदारी जताई है। ऐसे में अब सर्च कमेटी अपनी बैठक में निर्णय लेने के बाद प्रदेश सरकार (State government) को सिफारिश के लिए भेज देगी। उसके बाद राज्यपाल आचार्य देवव्रत प्रदेश सरकार की सिफारिश पर अंतिम मुहर लगाएंगे।
- Advertisement -