- Advertisement -
शिमला। बागवानी एवं वाणिकी विश्वविद्यालय नौणी के वीसी पद के लिए सर्च कमेटी (Search Committee ) ने पांच प्रोफेसरों के नाम सरकार (Government) को भेज दिए हैं। यह सभी नाम गोपनीय रखे गए हैं। सर्च कमेटी के अध्यक्ष एवं महानिदेशक आईसीआर दिल्ली डॉ. त्रिलोचल महापात्रा की अध्यक्षता में शनिवार को राजभवन शिमला (Shimla) में बैठक हुई। बैठक में सर्च कमेटी ने 45 आवेदकों में से पांच नामों की सूची बंद लिफाफे में प्रदेश सरकार को भेज दी है।
उसके बाद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) पांच में से तीन के नाम राज्यपाल को भेज देंगे और राज्यपाल (Governer) उसमें से एक नाम को फाइनल कर देंगे। ऐसे में अभी यह प्रक्रिया काफी लंबी चलेगी। प्रदेश सरकार के शिक्षाा सचिव, राज्यपाल के सचिव और बागवानी विभाग के सचिव भी सर्च कमेटी के सदस्य हैं, ने भी मीटिंग में भाग लिया। नौणी विवि (Nauni university) के वीसी डॉ. एचसी शर्मा के सेवानिवृत्त होते ही प्रदेश सरकार नए वीसी की नियुक्ति करेगी। वे 14 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सर्च कमेटी ने जिन पांच प्रोफेसरों के नाम बंद लिफाफे में सीएम कार्यालय को भेज दिए हैं, उसे गोपनीय रखा गया है।
- Advertisement -