- Advertisement -
शिमला। कोटखाई गुड़िया प्रकरण से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड के आरोपी आईजी जहूर जैदी (IG Zahoor Zaidi) के खिलाफ सरकार ने दूसरी चार्जशीट जारी कर दी है। चार्जशीट (Chargesheet) में जौदी से एसपी सौम्या सांबशिवन द्वारा चंडीगढ़ स्थित सीबीआई अदालत में दिए बयान में लगाए आरोपों पर जवाब मांगा गया है। जैदी के जवाब के बाद सरकार उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने पर फैसला लेगी। इससे पहले जयराम सरकार ने सूरज लॉकअप हत्याकांड में सीबीआई की सिफारिश के बाद पहली चार्जशीट के जवाब के बाद प्रमुख सचिव विधि को जांच सौंप दी है।
पहली चार्जशीट मिलने के बाद दिए गए जैदी के जवाब से सरकार संतुष्ट नहीं हुई। इसके बाद जांच प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी को दी गई। सूरज लॉकअप हत्याकांड में फंसने के बाद जैदी को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया था। हाल ही में जब वह जमानत पर रिहा हुए तो सरकार ने उन्हें बहाल कर चार्जशीट थमा दी। इस बीच सुनवाई के दौरान एसपी सौम्या ने कोर्ट में बयान देकर आरोप लगाया कि बयान बदलने के लिए जैदी खुद और अपने सहयोगियों व परिचितों से उन पर दबाव बना रहे हैं।
सौम्या के बयान के बाद कोर्ट ने सरकार से जैदी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश कर दी जिसप र सरकार ने जैदी को निलंबित कर दिया। इसके बाद सीबीआई की सिफारिश पर कोर्ट ने जैदी की जमानत निरस्त कर उन्हें दोबारा जेल भेज दिया। अब सरकार ने जैदी को दूसरी चार्जशीट थमा दी है। जैदी का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर सरकार विभागीय जांच शुरू कर सकती है।
- Advertisement -