-
Advertisement

विंटर कार्निवाल में थिरके दर्शक
Last Updated on January 3, 2020 by Sintu Kumar
कुल्लू। राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में सेंशन जज पुरेन्द्र वैध्य ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लवी टोपी व माता हडिंबा की फोटा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा ने मनुरंग शाला के मंच पर एक से बढ़कर एक पहाड़ी और फिल्मी गाने गाकर धमाल मचाया। वॉयस ऑफ कार्निवाल के 40 प्रतिभागियों ने अपनी गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।