बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का दूसरा सीजन कल से , 257 गोल्ड मेडल दांव पर

200 विश्वविद्यालयों के 4000 से अधिक एथलीट 20 विषयों में शीर्ष सम्मान के लिए करेंगे प्रतिस्पर्धा

बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का दूसरा सीजन कल से , 257 गोल्ड मेडल दांव पर

- Advertisement -

बेंगलुरु। शनिवार को बेंगलुरु (Bangalore) में शुरू हो रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2021 के दूसरे सीजन में 200 विश्वविद्यालयों (Universities) के 4000 से अधिक एथलीट 20 विषयों में शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस दौरान तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल (Basketball), मुक्केबाजी, तलवारबाजी, फुटबॉल, फील्ड हॉकी, जूडो, कबड्डी, निशानेबाजी, तैराकी, टेनिस (Tennis), टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती और कराटे में कुल 257 स्वर्ण पदक (Gold Medal) प्राप्त होंगे। स्वदेशी खेल मल्लखंब और योगासन को इस वर्ष विशेष आकर्षण के रूप में जोड़ा गया है।


यह भी पढ़ें:शास्त्री बोले- खराब फॉर्म से उबरने के लिए कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए

केआईयूजी 2021 बेंगलुरु में पांच स्थानों पर होगा, जिसमें जैन ग्लोबल यूनिवर्सिटी कैंपस (Jain Global University Campus) (योगासन सहित 11 विषय)] जैन स्पोर्ट्स स्कूल (बैडमिंटन] टेनिस] फुटबॉल और टेबल टेनिस)] कांतीरवा स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (बास्केटबॉल और एथलेटिक्स)] फील्ड मार्शल करियप्पा हॉकी स्टेडियम (Field Marshal Cariappa Hockey Stadium) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (शूटिंग) शामिल हैं। प्रसिद्ध भारत तैराक श्रीहरि नटराज मेजबान जैन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे, केआईआईटी विश्वविद्यालय से स्प्रिंटर दुती चंद, बैडमिंटन स्टार (Badminton Star) साई प्रतीक भी मेजबान विश्वविद्यालय, तीरंदाज तनीषा वर्मा, टेनिस ऐस लोहिताक्ष बत्रीनाथ, केआईयूजी 2021 में भाग लेने वाले उल्लेखनीय एथलीटों (Athletes) में से हैं।

यह भी पढ़ें:थाइलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट: हिमाचल के आशीष चौधरी ने जीता रजत पदक

दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर की शूटिंग जोड़ी (Shooting Couple) और टॉप्स विकास एथलीट जेसविन एल्ड्रिन (लंबी कूद)] यशवीर (भाला फेंक)] सैंड्रा बाबू (लंबी कूद)] एंसी सोजन (लंबी कूद)] अमन (कुश्ती)] मधु वेदवान (रिकर्व तीरंदाजी)] उन्नति (जूडो)] विंका और सचिन सिवाच (मुक्केबाजी)] मैसनम मीराबा और शिखा गौतम (बैडमिंटन) और ओइनम जुबराज (फेंसिंग) भी सुर्खियों में रहेंगे।

यह भी पढ़ें:भारतीय एथलीट हिमा दास को असम सरकार ने ऑफर किया DSP पद

श्रीहरि नटराज (Srihari Nataraja) ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि केआईयूजी 2021 मेरे घरेलू मैदान कर्नाटक (Karnataka) में हो रहा है। यह बहुत अच्छा है कि इस बार नए आयोजन जोड़े गए हैं, विशेष रूप से स्वदेशी खेल जो हम प्रमुख लीगों में नहीं देखते हैं। मैं इसका पालन करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि साई, कर्नाटक सरकार और मेरा विश्वविद्यालय इस खेलो इंडिया गेम्स (Khelo India Games) को पहले सीजन से बेहतर बनाना सुनिश्चित करेगा। दुती चंद ने कहा कि कोविड (Covid) के कारण 2021 में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स नहीं हो सके, लेकिन मैं वास्तव में खुश हूं कि केआईयूजी इस साल जैन विश्वविद्यालय (Jain University) में लौट रहा है। देशभर के विश्वविद्यालयों के बहुत सारे युवा एथलीट इस साल प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। यह विकासशील एथलीटों को भारत को बड़े चरणों में गौरवान्वित करने में मदद करेगा।

….आईएएनएस

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

- Advertisement -

Tags: | Khelo India University Games | Srihari Nataraja | Khelo India Games | Karnataka | gold medal | sports news | bangalore
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है