- Advertisement -
धर्मशाला। धर्मशाला 28 दिसंबर से फिर नृत्य संगीत की मनमोहक फुहार में भीगेगा। ज़िला प्रशासन ने पर्यटन विभाग के साथ मिलकर नए साल की आमद पर पर्यटकों को सांस्कृतिक फुहार का आनन्द देने की पूरी तैयारी कर ली है। ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी मधु चौधरी ने कहा कि धर्मशाला शहर में सांस्कृतिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘फुहार’ की दूसरी श्रंखला शुरु की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि इस कड़ी में 28 से 31 दिसंबर तक मैकलोडगंज, भागसू और क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होन्गे। 28 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 भागसू पार्किंग में और शाम 3 से 5 बजे तक दलाईलामा मन्दिर के समीप मैकलोडगंज एमसी पार्किंग में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 30 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 तक दलाईलामा मन्दिर के समीप मैकलोडगंज में एमसी पार्किंग में और शाम 3 से 5 बजे तक भागसू पार्किंग में सांस्कृतिक कार्यक्रम होन्गे। इसके 31 दिसंबर को 12 से 2 और 3 से 5 बजे तक क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में कार्यक्रम होन्गे।
- Advertisement -