- Advertisement -
राजकोट। भारत और बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) के बीच चल रहे तीन मैचों टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरूवार शाम सात बजे राजकोट में होने जा रहा है। भारत को दिल्ली टेस्ट (Delhi test) में बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी। ऐसे में अगर भारत ये मुकाबला जीतना चाहता है तो उसे हर हाल में राजकोट मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। इस मुकाबले में सबसे बड़ी दिक्कत गुजरात में आया चक्रवाती तूफ़ान महा बताया जा रहा था। लेकिन अब खबर है कि चक्रवात (Cyclone) कमजोर पड़ रहा है और गुजरात तट से अभी भी काफी दूर है। हालांकि बारिश का खतरा अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।
When @RishabhPant17 & @ShreyasIyer15 are batting in tandem ????? #TeamIndia #INDvBAN @Paytm pic.twitter.com/ebnKMA2JTI
— BCCI (@BCCI) November 6, 2019
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात महा (Maha) अभी अरब सागर के ऊपर पोरबंदर तट से करीब 400 किलोमीटर दूर है। राजकोट में शाम छह बजे तक तो बारिश की आशंका है, लेकिन इसके बाद यह भी कम होती जाएगी। वहीं, मुकाबला शाम सात बजे शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तूफान शाम तक कमजोर पड़कर अरब सागर में खत्म हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो मैच पर किसी बारिश का खतरा नहीं होगा और क्रिकेट प्रेमी भी मैच का आनंद ले पांएगे।
- Advertisement -