- Advertisement -
दुनिया को घेरने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित एक और तिब्बती (Tibetan) की मौत की खबर है। ये मौत लंदन (England) में हुई है। इससे पहले एक निर्वासित तिब्बती जोकि कोरोना वायरस संक्रमित था कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज अस्पताल टांडा में मौत हुई थी। यानी निर्वासित तिब्बतियों में से ये दूसरी मौत दर्ज हुई है।
रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि बुजुर्ग तिब्बती जिसकी मंगलवार सुबह लंदन में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हुई है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मंगलवार आधी रात से देशभर में 21 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। चीन के वुहान से उत्पन्न होने वाले कोरोना वायरस का प्रकोप विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक महामारी के रूप में घोषित किया गया है। अभी तक ये वायरस 170 से अधिक देशों के 4,02,000 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है।
- Advertisement -