- Advertisement -
त्राल। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के त्राल में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुरक्षाबलों ने सैयदाबाद इलाके से आतंकियों के एक मददगार को पकड़ा है। त्राल के गांव सैयदाबाद में तलाशी के दौरान आमिर अशरफ खान पुत्र मोहम्मद अशरफ खान निवासी सैयदाबाद पस्तूना को गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता मिली। उसके कब्जे से एक चीनी हथगोला बरामद किया गया। पुलिस थाना त्राल में उक्त आतंकी सहयोगी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस, 42 आरआर और सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन ने अंजाम दिया है। इससे पहले गुरुवार को अल-बदर के चार, बुधवार को जैश के छह मददगार गिरफ्तार किए गए थे। पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों (Security forces) ने आतंकियों के 11 मददगारों को गिरफ्तार किया है।
- Advertisement -