- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सेना ने दो आतंकियों (Militants) को मार गिराया। जानकारी के अनुसार त्राल के गुलशनपोरा इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद रविवार सुबह सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब सेना तलाशी कर रही थी तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई। दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
इससे पहले शनिवार को पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक टॉप हिजबुल आतंकवादी नावेद बाबू है, वह शोपियां में ट्रक चालक की हत्या में शामिल था, साथ ही वह सुरक्षा बलों पर हमलों के लिए भी जिम्मेदार है।
- Advertisement -