- Advertisement -
श्रीनगर। सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलवामा जिले के त्राल में हुई एनकाउंटर (Encounter) में गजवत-उल-हिंद का सरगना हामिद लल्हारी को सेना ने मार गिराया है। ललहारी जाकिर मूसा के बाद घाटी में सक्रिय हुआ था और मूसा का उत्तराधिकारी बना था। अब घाटी से जाकिर मूसा ग्रुप का सफाया हो गया है।
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलिस डीजीपी दिलबाग सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनकाउंटर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि त्राल के एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए जो तीनों ही लोकल आतंकी थे। इनमें हामिद लल्हारी भी शामिल था। दिलबाग सिंह ने कहा कि जाकिर मूसा के बाद इस ग्रुप की कमान हामिद लल्हारी को दी गई थी, इसी ने इस ग्रुप को दोबारा खड़ा किया। लल्हारी ने ही नावेद और जुनैद को शामिल किया, तीनों जैश के साथ काम कर रहे थे। लल्हारी जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर और हिज्बुल के साथ मिलकर घाटी में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा था जिसे सेना ने मार गिराया।
- Advertisement -