- Advertisement -
दिल्ली/ शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में तैनात आईपीएस विमुक्त रंजन (IPS Vimukt Ranjan) अब हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) होंगे। पीएम की क्लोज प्रोटेक्शन टीम के इंचार्ज विमुक्त रंजन मूलतः हिमाचल के रहने वाले हैं। वह करीब पौने सात साल से डेपुटेशन पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के पीछे खड़े दिखने वाले असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल विमुक्त 15 जुलाई को रिलीव होकर सीधे शिमला (Shimla) में ज्वाइनिंग देंगे। उसके बाद वह कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक (SP) का जिम्मा संभालने धर्मशाला (Dharmshala) पहुंचेंगे।
वर्ष 2009 के आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) विमुक्त ने राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से स्नातक तक की डिग्री हासिल की है। वह तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा
(Tibetan religious leader The Dalai Lama) के भी सुरक्षा अधिकारी का जिम्मा संभाल चुके हैं।
- Advertisement -