- Advertisement -
कुल्लू। अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा बेहद ही पुख्ता हो गई है। इसके तहत एसपीजी (SPG), पुलिस (Police) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने कुल्लू-मनाली से सिस्सू तक सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया है। जमीन से आसमान तक एक दर्जन ड्रोन कैमरे और वायुसेना का चॉपर पूरे इलाके में निगरानी कर रहे हैं। सासे हेलीपैड, सोलंगनाला और सिस्सू पुलिस छावनी में तब्दील हो गए हैं। आज सासे हेलीपैड से पीएम मोदी (PM Modi) के काफिले में शामिल होने वाले करीब दो दर्जन वाहनों ने सोलंगनाला होकर अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल से सिस्सू तक रिहर्सल की।
सासे के साथ भुंतर एयरपोर्ट पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर (Helicopter) ने ट्रायल लैंडिंग भी की। पलचान और वशिष्ठ नाके में अनावश्यक लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। दोनों चेक पोस्ट पर सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के डेढ़ हजार से ज्यादा जवानों ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा है। पीएम सबसे पहले लाहौल के सिस्सू और फिर सोलंगनाला में लोगों को संबोधित करेंगे। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पीएम की सुरक्षा में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
- Advertisement -