-
Advertisement

मां तो आखिर मां है…..देखें कैसे सांप से अपने बच्चे को बचाने के लिए जान पर खेल गई गिलहरी
नई दिल्ली। कहते हैं ना कि एक मां में ही अपने बच्चे के लिए निःस्वार्थ प्रेम (Unconditional Love) की भावना होती है, मां अपने बच्चे को दुनिया में लाने के लिए तो कितना दर्द सहन करती ही है साथ ही उसके जन्म के बाद भी अपनी खुशियों के ज्यादा बच्चे की खुशियों को तबज्जो देती हैं। ऐसे ही एक मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये मां हम और आप जैसे कोई इंसान नहीं है बल्कि एक गिलहरी (Squirrel) है। खैर इस मां की ममता से भरे इस वीडियो को इस लिए सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है क्योंकि, इस वीडियो में यह गिलहरी अपने बच्चे की जान को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना सांप के आगे कूद जाती है।
अब तक वीडियो को मिल चुके हैं 3 लाख से अधिक व्यूज
इस वीडियो को Kruger Sightings यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- ‘जब बात बच्चों की आती है तो मां किसी से भी भिड़ने का दम रखती है। यह वीडियो साफ बता रहा है कि अपने बच्चों की खातिर एक मां कैसे अपनी जिंदगी तक को दांव पर लगाने से नहीं घबराती है। सोशल मीडिया की पब्लिक इस मम्मा गिलहरी की जमकर तारीफ कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलहरी कैसे सांप को डराने के लिए अपनी पूंछ का इस्तेमाल करती है।