- Advertisement -
कहते हैं कि जानवरों (Animals)में अपने साथियों के प्रति काफी स्नेह होता है जैसे इंसान मदद के लिए आगे आते हैं वैसे ही जानवर भी किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते। एक ऐसा ही मामला सामने आया है एक पार्क (Park) से जहां एक बंदर को एक अजगर ने अपने कब्जे में ले लिया, ऐसा देखने के बाद कई बंदर वहां इक्क्ठा हो गए और अपने साथी को बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए और उनके देखते ही देखते अजगर ने बंदर की जान ले ली। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।
Wild Python Strangles A Monkeyhttps://t.co/RmKi7DoKQy
— Stickboy Bangkok (@StickboyBangkok) October 29, 2019
मामला थाईलैंड (Thailand) के थाई नेशनल पार्क (National Park) का है जिसमें एक विशालकाय अजगर ने बंदरों के झुंड में से एक बंदर को अपने लपेटे में ले लिया। अपने साथी को अजगर के लपेटे में देखकर वहां मौजूद बंदर जोर-जोर से चीखने लगे, कई बंदरों ने अजगर की पूंछ पर चोट भी पहुंचाई। बंदरों के लाख प्रयास के बावजूद अजगर ने उनके साथी को नहीं छोड़ा और देखते ही देखते उसकी जान ले ली। इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अजगर (Python) की पकड़ से बंदर को छुड़ाने की कोशिश भी की लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया। अजगर ने तब उस बंदर को छोड़ा अजब उसकी जान निकल गई। इसके बाद अजगर वापस से अपने बिल में घुस गया।
- Advertisement -