- Advertisement -
मुंबई। महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) का पर्व आने वाले वाला है ऐसे में हर तरफ बस भोलेनाथ की महिमा का गुणगान हो रहा है। इसका असर टीवी पर न हो ऐसा तो हो नहीं सकता। धार्मिक सीरियल में तो आप शिव की महिमा देखते ही होंगे लेकिन इस बार डेली सोप वालों ने भी सास-बहू की जगह भगवान शिव की महिमा गानी शुरू कर दी है।
स्टार प्लस के चर्चित शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले एपिसोड (Episode) में ऐसा ही कुछ खास होने वाला है। शो में महाशिवरात्रि स्पेशल इवेंट (Special Event) होने जा रहा है। इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कार्तिक का रोल निभाने वाले मोहसिन खान भगवान शिव के अवतार में और नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी देवी पार्वती के गेटअप में नजर आ रहे हैं।
शिवांगी जोशी ने इस खास तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर शेयर किया है। शो में कार्तिक यानि मोहसिन खान तांडव करते हुए भी नजर आने वाले हैं। शो में इस एपिसोड को खास अंदाज में शूट किया गया है। इन दिनों शो में गोयनका परिवार महाशिवरात्रि का दिन खास अंदाज में मनाने की प्लानिंग कर रहा है। इसके पीछे की वजह कार्तिक और नायरा को एक बार फिर साथ लाना है। एक हादसे में नायरा की याददाश्त चली गई है और वह अपने पति और परिवार दोनों को भूल चुकी है। ऐसे में नायरा को पुरानी यादें और रिश्ते याद दिलाने के लिए परिवार वाले हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
- Advertisement -