- Advertisement -
नई दिल्ली। आज हम आपको मुंबई की रहने वाली 24 साल की प्रतीक्षा दास के बारे में बताने जा रहे हैं जो मुंबई की पहली महिला बस ड्राइवर हैं। उनकी तस्वीरें देखकर आप उनके कायल हो जाएंगे। प्रतीक्षा का भारी भरकम वाहनों से काफी प्यार रहा है। उन्होंने मेकैनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर बनना चाहा जिसके लिए उनको भारी गाड़ियों के बारे में जानकारी होना जरूरी था। जिसके लिए उन्होंने गोरेगांव बस डिपो में बस चलाने की ट्रेनिंग ली।
प्रतीक्षा पिछले 6 साल से इसमें महारत हासिल करना चाहती थी। उन्होंने बताया कि मेरा प्यार भारी गाड़ियों से काफी पुराना है। मैंने सबसे पहले बाइक, फिर बड़ी कारें और अब बस और ट्रक डाइव कर रही हूं।’ उनको ट्रेनिंग देने वालों को इसी बात की चिंता रहती थी कि वह ये बस संभाल पाएंगी या नहीं। उनकी 30 दिन की बेसिक से एडवांस लेवल्स तक ट्रेनिंग हुई। पहले दिन प्रतीक्षा ने पहले गेयर पर बस चलाई और दूसरे दिन इस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर 16 किलोमीटर तक गाड़ी चलाई। उनके मुताबिक़ लोग मुझे देखकर घूरते थे। आगे वे हवाई जहाज दौड़ाना चाहती हैं।
- Advertisement -