- Advertisement -
लोग अपने ट्विटर पर अकसर फनी वीडियोज शेयर करते है। इनमें कुछ वीडियोज काफी रोचक होते हैं। महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन भी अपने ट्विटर पर फनी वीडियोज (Funny videos) शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक और फनी वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक बच्चा बाइक के एंटी थेफ्ट अलार्म पर जबरदस्त डांस करता दिख रहा है। 35 सेकेंड के इस वीडियो में बच्चा जबरदस्त ऊर्जा के साथ माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की तरह डांस करता दिख रहा है। रोड पर बाइक खड़ी है और बच्चा उसके सामने जबरदस्त डांस कर रहा है। आनंद महिंद्रा ने इस बच्चे के टैलेंट की जमकर तारीफ की है।
Oh man, this has to be the coolest thing I’ve seen in a long time. I’m still on the floor laughing. My weekend has begun… pic.twitter.com/eYC4MKXRDk
— anand mahindra (@anandmahindra) August 9, 2019
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘ओह यार, इसको देखने के बाद हंसी नहीं रोक पा रहा हूं। इतना मजेदार वीडियो मैंने एक लंबे समय के बाद देखा है। इसके साथ ही मेरा वीकएंड शुरू हो गया है।’ ये बच्चा डांस के साथ बीच-बीच में जबरदस्त एक्शन (Action) भी कर रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो को देख लोग इस बच्चे के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
- Advertisement -