- Advertisement -
शिमला। राजधानी में एक बार फिर से सफाई-व्यवस्था चरमरा सकती है। शहर में सफाई का जिम्मा संभाल रही सैहब सोसायटी (Sehab Society) ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर एक बार नगर निगम (MC) के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है। सैहब सोसायटी (Sehab Society) ने दो दिनों के भीतर बढ़ा हुआ वेतन न देने पर सामूहिक इस्तीफा (Resign) देने की चेतावनी दी है। सैहब सोसायटी का कहना है कि निगम प्रशासन ने सैहब कर्मचारियों (Seheb Employees) से वेतन बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन कर्मचारियों को इस माह में बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिला। जिसको लेकर यूनियन ने एक बार फिर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
सैहब सोसायटी ने नगर निगम (MC) प्रशासन को दो दिन के भीतर बढ़ा हुआ वेतन जारी करने का अल्टीमेटम दिया है। यदि सैहब कर्मचारियों (Seheb Employees) के वेतन में दो दिनों के भीतर बढ़ा हुआ वेतन नहीं दिया जाता है तो सैहब कर्मचारी (Seheb Employees) सामूहिक इस्तीफे (Resign) सौंपकर कामकाज ठप करेंगे। वहीं, इस मामले को लेकर नगर निगम (MC) मेयर कुसुम सदरेट का कहना है कि सोसायटी यूनियन जो वेतन बढ़ोतरी और कूड़े की फीस को प्रॉपर्टी टैक्स के साथ जोड़ने की मांग कर रही है जो जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि निगम सैहब कर्मचारियों के वेतन में दस फीसदी बढ़ोतरी कर अगले माह से बड़े हुए वेतन के साथ वेतन जारी करेगा, लेकिन कूड़े के बिल प्रॉपर्टी टैक्स के साथ नहीं जुड़ेगा।
- Advertisement -