- Advertisement -
चंबा। बरसात के बावजूद लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। कई लोग टुल्लू पंप (Tullu Pumps) का प्रयोग कर कईयों को पानी से महरूम रख रहे हैं। आईपीएच (IPH) विभाग ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए औचक निरीक्षण को अंजाम दिया। भट्टियात उपमंडल के ककीरा कस्बे में टुल्लू पंप (Tullu Pumps) लगाने वालों की धरपकड़ के लिए औचक निरीक्षण किया गया। विभाग की टीम ककीरा जल आपूर्ति योजना के निरीक्षण के लिए गई थी तो इसी दौरान यह कार्रवाई अंजाम दी गई। इससे टुल्लू पंप (Tullu Pumps) लगाने वालों में खलबली मच गई। ककीरा में कार्रवाई करते हुए 3 टुल्लू पंप (Tullu Pumps) जब्त कर इन लोगों के पानी के कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता डलहौजी कैप्टन अमित डोगरा की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में दूसरे अधिकारी तथा पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल रहे। जानकारी के अनुसार इस औचक निरीक्षण में सख्त कार्रवाई करते हुए टुल्लू पंप लगाने वालों के पानी के कनेक्शन काट दिए गए। उधर, कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एसडीओ (SDO) चुवाड़ी पवन कौंडल ने बताया कि 3 लोगों को टुल्लू पंप (Tullu Pumps) का प्रयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद एक्सईयन अमित डोगरा ने इन के पानी के कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने टुल्लू पंप का उपयोग करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण किए जाएंगे, ताकि टुल्लू पंप के प्रयोग के चलते दूसरों को जल संकट का सामना न करना पड़े।
- Advertisement -