- Advertisement -
धर्मशाला। सीज़न 2019-20 के लिए (हिमाचल) महिला चैलेंजर टूर्नामेंट (Women Challenger Tournament) के लिए खिलाड़ियों के चयन (selection) के लिए परीक्षण 5 मई 2019 को एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (HPCA Cricket Stadium Dharamshala) में आयोजित किया जाएगा। ट्रायल (trial) का समय सुबह 10:00 बजे होगा।
ट्रायल के लिए आने वाले खिलाड़ियों को अपना क्रिकेट गियर्स लाना होगा। जिसमें बैट दस्ताने, पैड, हेलमेट, आदि और उन्हें भी परीक्षण के लिए एक सफेद किट पहनना भी आवश्यकता है। इसके अलावा ट्रायल में आने वाले खिलाड़ी को DOB: नो एज बार, बोनाफाइड हिमाचली होना, एचपी से जन्म प्रमाण पत्र और एचपी में अध्ययन या एचपी में सरकारी नौकरी कर रहा होना जरूरी है।
- Advertisement -