-
Advertisement
जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री बांटते हुए Selfie लेने पर Ban, आदेश जारी
जयपुर। देश में लॉकडाउन की अवधि तो बढ़ गई है साथ ही दिहाड़ी-मजदूर और गरीब तबके के लिए रोटी का संघर्ष भी बड़ा हो गया है। सरकार भी अपनी तरफ से प्रयास कर रही हैं वहीं और भी कई लोग इसे लेकर प्रयास कर रहे हैं। सरकार की पहल ‘कोई भूखा ना सोए’ को जनता का भी साथ मिल रहा है, लेकिन यह भी देखने में आ रहा है कि लोग सोशल मीडिया पर जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री (Food items) वितरित करते हुए फोटो शेयर कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने सभी जिलों में लोगों पर भोजन सामग्री वितरित करने के दौरान सेल्फी (Selfie) लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में जिला कलेक्टरों के साथ की मीटिंग में जहां सेल्फी ना लेने के निर्देशों की पालना करवाने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने जरूरतमंदों के भोजन वितरण को लेकर भी जिला कलेक्टरों को दिशा-निर्देश दिए। गहलोत ने कहा कि ऐसी स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाएं साथ भोजन वितरण करने के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखें। इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए।