- Advertisement -
मंडी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शाम के समय चोरी-छिपे खूब शराब बिकी। 2 अक्तूबर को देश भर में गांधी जयंती पर ड्राई डे रहता है पर लेकिन जैसे ही दिन ढला और रात का अंधेरा छाने लगा मंडी में शराब के ठेकों पर चोरी छुपे शराब बेचने का क्रम भी शुरू हो गया। मंडी शहर के थनेहड़ा वार्ड के शराब ठेके पर जमकर शराब की बिक्री की गई। एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और पुलिस तथा आबकारी एवं कराधान विभाग की खूब फजीहत हो रही है।
जिस ठेके का यह वीडियो बनाया गया है वह ठेका शहरी पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में न तो किसी को पुलिस का खौफ रहा और न ही पुलिस ने इस अवसर पर अपनी गश्त को बढ़ाना उचित समझा। यह वीडियो बीती रात 10 बजे बनाया गया है। वीडियो रिकार्ड करने के साथ ही बनाने वाले ने पुलिस को इसकी सूचना भी दी लेकिन पुलिस सही समय पर नहीं पहुंच पाई। बाद में शराब बेच रहे व्यक्ति ने ठेका बंद किया और वहां से चला गया।
एसपी मंडी गुरदेव चंद ने बताया कि इस संदर्भ में रात को शहरी पुलिस चौकी में शिकायत आई थी और पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया था लेकिन ठेका बंद पाया गया। उन्होंने बताया कि यदि कोई वीडियो रिकार्ड किया है तो उसकी सत्यता जांचकर उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -