-
Advertisement
Senior Citizen | Himachal | Displeasure |
ऊना के वरिष्ठ नागरिक फोरम कार्यालय में शनिवार को सीनियर सिटीजन फोरम की बैठक का आयोजन किया गया। फोरम के अध्यक्ष जीआर वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। वरिष्ठ नागरिक फोरम द्वारा कई बार उठाए गए लेकिन हल नहीं हो पाए मुद्दों को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की है। वरिष्ठ नागरिकों ने ऐलान किया है कि इन सभी मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन पत्र सौंपा जाएगा। यदि तब भी इन मसलों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो आगामी रणनीति तय की जाएगी। बैठक के दौरान शहर में आवारा कुत्तों से परेशानी, सीवरेज व्यवस्था में चल रही समस्याओं और अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को पेश आ रही दिक्कतों को लेकर विचार मंथन किया गया। इसके साथ ही शहर के नागरिकों के कल्याण के लिए वरिष्ठ नागरिक फोरम द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए सुझावों पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते नाराजगी जाहिर की गई है।