- Advertisement -
गोहर। हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी ने नाचन वनमंडल के जासन और सुकेत मंडल के बग्गी में वन मोहत्सव की अध्यक्षता कर पौधारोपण किया। प्रदेश लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के सौजन्य से आयोजित मंडी जिला की तहसील चच्योट के होमगार्ड छठी वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र के समीप और बल्ह के बग्गी पंचायत में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। वन महोत्सव में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों व स्थानीय जनता सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैलचौक के करीब 200 छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर लगभग 2200 देवदार व बान समेत विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए।
- Advertisement -