- Advertisement -
जींद। ईमानदारी के काम करने वालों को अकसर किसी पुरस्कार से नवाजा जाता है, लेकिन हरियाणा के जींद में इससे उल्टा ही मामला देखने को मिला। यहां एक सीनियर मेडिकल ऑफिसर को उसकी ईमानदारी और समय की पाबंदी को लेकर मार खानी पड़ गई। जानकारी के अनुसार जींद जिला के कंडेला स्थित सीएचसी में बतौर इंचार्ज तैनात सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश भोला स्टाफ की कार्यशैली जांचने के लिए अकसर चेकिंग करते रहे हैं। इस दौरान जो भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिलता, वह उसकी एबसेंट लगा देते हैं। उनकी इसी बात से नाराज कुछ कर्मचारी एसएमओ डॉ. भोला के ऑफिस में घुस आए और उनके साथ बहस करने लगे।
दरअसल ये कर्मचारी डॉक्टर भोला को चेकिंग न करने के लिए कह रहे थे, जबकि डॉ. भोला ने साफ कहा कि काम तो करना पड़ेगा। बस इसी बात को लेकर कर्मचारी नेता भड़क गया। उन्होंने एसएमओ डॉ. भोला को उनके ऑफिस में ही थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वहां काफी हंगामा खड़ा हो गया। एसएमओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। एसएमओ की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
- Advertisement -