-
Advertisement
वरिष्ठ पेंशनरों को एरियर 40 दिन में मिलेगा सीएम बोले- 2027 तक देनदारी होगी क्लीयर
CM Sukhu: सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने घुमारवीं में पेंशनर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की है कि 70 साल से अधिक आयु वाले पेंशनरों के एरियर का 40 दिन के भीतर भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली जनवरी 2016 से 2022 तक के पेंशनरों के प्रावधान आर्थिक लाभों का बजट सत्र से पहले किया जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों व पेंशनरों की सारी देनदारी का 2027 तक भुगतान करने का प्रयास किया जाएगा।
मनरेगा का नाम बदलना ठीक नहीं
सीएम सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा का नाम बदलने और इसे कमजोर करने की साजिश रच रही है। मनरेगा डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की दूरगामी सोच का परिणाम है, जिसने ग्रामीण भारत की तस्वीर बदली है। इसका नाम बदलना या इसे बंद करने की कोशिश करना सीधे तौर पर गरीबों के पेट पर लात मारने जैसा है। उन्होंने कहा कि योजना का नाम बदलना कोई व्यवस्था नहीं बल्कि इसमें जनता का हित पहले होना चाहिए। अगर इस योजना को बंद कर दिया जाता है तो यह चीज हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत दुखदायी होगी। अब यह देखने वाली बात है कि केंद्र सरकार इस योजना के लिए नए एक्ट क्या लाई है।
खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं
इससे पूर्व सीएम ने घुमारवीं में बहुउद्देशीय खेल परिसर एवं इनडोर स्टेडियम की आधारशिला रखी और पुलिस थाना घुमारवीं के नए भवन का उद्घाटन किया। इस स्टेडियम के बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं घरद्वार पर ही उपलब्ध होंगी।खेल परिसर का डिजाइन आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वालीबाल, कुश्ती और कबड्डी समेत लगभग 10 प्रमुख खेलों की सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी।स्टेडियम के निर्माण के लिए समयसीमा भी निर्धारित कर दी गई है।
सुभाष
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
