- Advertisement -
कांगड़ा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुरघार (भरमाड़) के स्टूडेंट्स रविवार को पहली मल्टी मीडिया कंपनी हिमाचल अभी अभी के मुख्य कार्यालय कांगड़ा पहुंचे। नौवीं से बारहवीं तक की कक्षा के ये स्टूडेंट्स पत्रकारिता की आधुनिक तकनीक को जानने के लिए आए थे। पत्रकारिता के नए ट्रेंड को स्थापित करने वाली कंपनी हिमाचल अभी अभी में इन सभी स्टूडेंट्स ने एडिटोरियल के साथ-साथ स्टूडियो के काम-काज को भी नजदीक से देखा और समझा।
कंपनी के चेयरमैन डॉ राजेश शर्मा से भी स्टूडेंट्स ने की लंबी चर्चा कर उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नई पहल करने के लिए बधाई दी। नई सोच, नई खोज के तहत हिमाचल अभी अभी के स्टाफ से भी स्टूडेंट्स ने बातचीत कर ज्ञानवर्दन किया। स्टूडेंट्स के साथ उनके शिक्षक पूजा चौधरी, सीमा रानी, बीरता शर्मा, सोनिया शर्मा, कमलेश कुमारी और दीनानाथ मौजूद रहे।
स्टूडेंट्स में अंकिता, मोनिका, काजल, तमन्ना, सकीना, आरजू, अक्षय, आस्था, आर्यन, लाल, आयूष, ज्योति गुलेरिया, अंजना बेगम, ट्विंकल, निशा देवी, कल्पना देवी, शबनम, सलोनी, अनामिका, प्रियंका कुमारी, साक्षी देवी, सलीमा बीबी, दिया डढवाल, मनाली, साहिल खान, आदित्य गुलेरिया, सौरभ कुमार, अभिषेक, गुलशन धीमान, निकिता कुमारी, अभय कुमार, सुमना देवी, मुशामा बीबी, अभिषेक, ज्योति देवी, काजल गुलेरिया, कृतिका देवी, मीनाक्षी, निकिता चौधरी, प्रियंका देवी, राखी, साहिल कुमार, साक्षी ठाकुर, शिव कुमार, शुभम सिंह और वंदना देवी मौजूद रहे।
- Advertisement -