- Advertisement -
शिमला। विकास भवन चक्कर से आज सुबह पुलिस को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग में तैनात Senior Superintendent गोपाल सिंह (46) का शव उसके किराए के मकान से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि गोपाल सिंह रामपुर के गांव सुधा का रहने वाला था और 2004 से यहीं पर रह रहा था। उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। शिमला में बर्फ गिरने से पहले ही उसके बच्चे वापस रामपुर लौट आए थे और वह यहां पर अकेला ही रह रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोपाल सिंह को ठंड में छाती में अकसर शिकायत हो जाती थी। आज सुबह जब वह नहीं उठा तो आसपास के लोगों ने इस बारे पुलिस को सूचना दी। उधर, पुलिस को भी मौके से कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है। बहरहाल, जांच जारी है।
ऊना। एक निजी अस्पताल में कार्यरत 26 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की पहचान अनिल कुमार निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है, जोकि पिछले करीब पांच महीनों से अस्पताल में बतौर चौकीदार काम करता था। बुधवार सुबह जब अस्पताल के स्टाफ ने युवक को स्टोर रूम में अचेत अवस्था में देखा तो तुरंत इसकी सुचना डॉक्टर को दी गई, डॉक्टर ने युवक को मृत हालत में देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। वहीं युवक के पास से एक खाली शीशी भी बरामद हुई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने युवक के मोबाइल को कब्जे में लिया है। एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि मौत के असली कारणों का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा, जबकि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
- Advertisement -