-
Advertisement
मोगीनंद में नर कंकाल मिलने से सनसनी, जांच में जुटी Police
नाहन। कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत मोगीनंद के समीप डीडा जंगल में एक नर कंकाल (Skeleton) मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफतीश शुरू कर दी है। पुलिस (Police) को घटनास्थल से एक पहचान पत्र (identity card) भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को मोगीनंद के समीप डीडा जंगल से व्यक्ति के शरीर के अवशेष बरामद हुए है।
करीब एक साल से लापता था युवक
घटनास्थल से पुलिस को एक पहचान पत्र भी मिला है, लेकिन पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किसी अंतिम नतीजे तक पहुंचा जा सकेगा। पुलिस सूत्रों के मुतााबिक घटनास्थल से एक पेड़ पर रस्सी की एक गांठ भी मिली है। बताया जा रहा है कि करीब एक साल से एक युवक लापता था, जिसका पहचान पत्र मौके से बरामद हुआ है। इसके आधार पर पुलिस ने संबंधित के परिजनों को भी सूचना दे दी है। हालांकि शिनाख्त व फोरेंसिंक सलाह के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: Sundernagar में पहाड़ी पर मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप- जांच में जुटी Police
बताया जा रहा है कि लापता युवक नहर सवार का था, जो विक्रमबाग में रह रहा था। संबंधित युवक के परिजन शिनाख्त के लिए गुरूवार को नाहन पहुंचेंगे। फिलहाल अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस को जंगल से एक नर कंकाल मिला है। शिनाख्त के बाद ही यह पता लग पाएगा कि यह किसका है। फिलहाल पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।